मेरा पहला गिटार🎸
मेरा पहला गिटार🎸
आज वीमेन डे था(08/03/2020)।आज मुझे बड़े से पैक में कुछ मिला तो आस पास के सबलोग पूछने लगे क्या है इसमें?क्या मंगवाया है? मेरे कुछ कहने से पहले ही किसी ने कह दिया गिटार होगा है ना? असल में उसकी packing ही इस तरह की थी।मैंने भी मुस्कुरा कर हां में सर हिलाया। ऐसी खुशी मै बहुत दिनों बाद महसूस कर रही थीं।कभी कभी हम खुद के लिए भी कुछ सोचना ही भूल जाते है पर एक दिन जब मुझे पुराने दिन याद आए तो एक भुला हुआ शौक़ भी याद आ गया,हम्म मुझे गिटार सीखना था लेकिन किन्ही कारणों से सीख नही पाई। मैंने सोचा क्यों न मैं फिर से कोशिश करू..ये कुछ ऐसा था जो मैं दिल से करना चाहती थी बस फिर क्या था मैंने एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्प से अपने लिए गिटार आर्डर कर दिया। मेरा पहला गिटार मेरे लिये बहुत special था,इसे unboxing करना, निहारना, और फिर बारी आती है इसे tune करने की।इसके एक एक तार की आवाज़ कानो से सीधा दिल तक पहुंच रही थीं tune करने के लिये मैंने एक app की मदद लेने की कोशिश की..वाह मैं अच्छे से सारे स्ट्रिंग्स tune कर रही थी कि...अब ये क्या हुआ..मेरा एक स्ट्रिंग टूट गया 😣😣 मैं क्या करूँ..किसी को बोला तो हँसने ना लगे मुझ पर,इसी दर के साथ मैंने जुगाड़ सोचा और जुगाड़ काम कर गया। कुछ दिन इसी से काम चलाना पड़ा। हालांकि अभी भी मै गिटार बजाना सीखी नही लेक़िन सीख जाऊँगी। आखिर उम्मीद पर ही दुनिया क़ायम हैं। 😊😊
ye hue na baat supeb
ReplyDeleteThanks.
DeleteExcellent
ReplyDeleteThanks..
DeleteAdorable hobby🥰
ReplyDeleteThanks
DeleteBahut khub
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteThanks :)
ReplyDelete