Lock Down में शराब के ठेके खोलना कितना सही है?
Lock Down में शराब के ठेके खोलना कितना सही है?
यह बात जब सुनी कि लॉक डाउन में शराब के ठेके खुल जाएंगे तो थोड़ी सी हैरानी हुई और वह स्वाभाविक भी है क्योंकि जहां लॉक डाउन में लोग जरूरी चीजों को भी अवॉइड करके चल रहे हैं मतलब की हरी सब्जियों के बदले कभी-कभी दाल भी खा लेते हैं और भी बहुत कुछ जिसे आप personally भी experience कर रहे होंगे.. ऐसे में शराब के ठेके खुल जाना कितना सही है..
यूं तो नशेड़ी ओं के लिए यह अच्छी खबर है और इसका असर अभी से दिखना शुरू हो गया है दिल्ली के कई इलाके जैसे लक्ष्मी नगर में शराब के ठेकों के आगे लंबी भीड़ लगी हुई है जिसमें लॉक डाउन जसा कुछ नजर ही नहीं आ रहा है..
अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह करने की जरूरत क्यों पड़ी तो इसका पहला और बड़ा कारण है कि सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहती हैं और रही बात नशेडियो की तो वह घर पर भी शराब बनाने की रेसिपी तलाश रहे हैं 😆
हालांकि शराब के ठेके को खोलने के साथ ही सरकार ने कुछ गाइड लाइन भी दी थी जैसे कि 6 फीट की दूरी बना कर रखना और शराब के ठेके के आगे 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा ना होना और भी बहुत कुछ लेकिन इसका पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है इसके बारे में आप क्या सोचते हैं अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
Nhi khulna chahiye
ReplyDelete